Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, January 23, 2021

पुलिस और माफिया के बीच नदी में 'पकड़म पकड़ाई' का खेल, 5 मिनट में आया परिणाम तो स्कॉर्पियो वाले की हार


छतरपुर
एमपी के छतरपुर जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लग्जरी गाड़ी से पुलिस रेत माफिया का पीछा कर रही है। रेत माफिया ट्रैक्टर से नदी किनारे भाग रहा था। वहीं, पुलिस स्कॉर्पियो से पीछा कर रही थी। 5 मिनट तक पुलिस और रेत माफिया के बीच ये खेल चलता रहा लेकिन पुलिस रेत माफिया को पकड़ नहीं पाई है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

गलती से मिस्टेक हो गई! नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे, चद्रशेखर आजाद का नाम ले बैठे इंदौर के इंजीनियर सांसद

नदी किनारे मौजूद लोगों को पहली बार तो यह समझ में नहीं आ रहा था कि यहां हो क्या रहा है। जिस तरीके से पुलिस रेत माफिया का पीछा कर रही थी, उससे तो यहीं लग रहा था कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। रेत माफिया बीच-बीच में ट्रैक्टर को नदी में भी कूदा दे रहा था।

MP : शहडोल में अफसर के सामने कॉन्स्टेबल ने राहगीर को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो छतरपुर जिले के गोयरा थाना का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अपने मुखबिर से इस बात की सूचना मिली थी कि नदी किनारे अवैध रेत का उत्खनन चल रहा है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच कर ट्रैक्टर का पीछा करने लगती है। पुलिस कई बार ट्रैक्टर के नजदीक पहुंच भी जाती है लेकिन ट्रैक्टर चालक हार नहीं मानता है और पुलिस को काफी देर तक चकमा देता रहता है। आखिर में ट्रैक्टर को गहरे पानी में उतार देता है और दूसरी ओर पुलिस खड़ी-खड़ी देखती रहती है।

फुल फॉर्म में शिवराज, गुंडे-बदमाशों को फिर दी तबाह करने और मिट्टी में मिला देने की धमकी

वहीं, छतरपुर पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो हमारे यहां का नहीं है लेकिन कई प्रत्यक्षदर्शी और ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो इसी गांव का है और इस तरह के मामले यहां होते रहते हैं। वीडियो को नदी किनारे खड़े एक राहगीर ने बनाया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment