आज से सावन शुरू हो गया है और शिवालयों में भगवान की शिव की अराधना में भक्त भी लीन हो गए हैं। सालों बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन की शुरुआत सोमवार से हुआ है। सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है। एमपी में भी सावन शुरू होने से पहले ही सभी शिव मंदिर सज धज कर तैयार हैं। सबसे ज्यादा भीड़ उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में उमड़ती है। कोरोना महामारी की वजह से इस बार महाकाल मंदिर में भोले नाथ के दर्शन के लिए अपको प्री बुकिंग करवानी होगी। सावन के पहले दिन महाकाल की भव्य आरती की गई है। उसके पहले बाबा भोलेनाथ का भव्य ऋंगार किया गया था। भव्य दृश्य को देखने के लिए चंद भक्त ही मौजूद होते हैं। घर बैठे आप भी सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के भव्य रूप का दर्शन कीजिए। वहीं, आज भगवान महाकाल की पहली सवारी भी निकलेगी। मंदिर समिति ने इसकी लाइव प्रसारण करेगी। लेकिन इसमें भक्त मौजूद नहीं रहेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment