नागपुर में 26 मई को कई लोग बाहर नहीं निकल सके और वे जीरो शॅडो डे देखने से वंचित रह गये। यह घटना साल में दो बार होती है, जब सूर्य दोपहर के समय बिल्कुल उपर होता है और जमीन पर किसी भी वस्तु की छाया नहीं बनती है। नागपुर और इसकी तहसीलों में 24 मई से जीरो शॅडो डे मनाया गया और इस महीने की 28 तारीख तक इस दिवस को मनाया जाएगा, जबकि महाराष्ट्र के अन्य जिलों में 3 मई से 31 मई तक विभिन्न स्थानों पर जीरो शॅडो डे मनाया जा रहा है। आमतौर पर इस अवसर पर स्कूली छात्रों और लोगों को रमन साइंस सेंटर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलता है, लेकिन Covid-19 लॉकडाउन और गर्मी के कारण इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment