अभिषेक जायसवाल,वाराणसी देव दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। 30 नवंबर को होने वाले इस दौरे में पीएम मोदी काशीवासियों को वाराणसी-प्रयागराज नैशनल हाइवे की सौगात भी देंगे। वाराणसी के मिर्जामुराद में जनसभा स्थल से पीएम मोदी वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन का लोकार्पण करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। कोरोना काल में पहला दौरा, बिताएंगे 6 घंटे कोरोना काल के बीच पहली बार काशी आ रहे पीएम मोदी यहां तकरीबन छह घंटे बिताएंगे। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे पीएम वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए पहले मिर्जामुराद में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। सारनाथ में लाइट ऐंड साउंड शो का करेंगे दीदार जनसभा के बाद पीएम मोदी क्रूज पर सवार होकर देव दीपावली का दीदार करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती में भी शामिल हो सकते हैं। देव दीपावली के के बाद पीएम मोदी राजघाट से सारनाथ जाएंगे। यहां वह भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट ऐंड साउंड शो को देखेंगे। बताते चलें कि सारनाथ शुरू हुए इस लाइट ऐंड साउंड शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में भगवान बुद्ध की गाथा सुनाई जा रही है। रात में 9 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना सारनाथ में शो के दीदार के बाद पीएम मोदी रात करीब 9 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल भी आयोजन में शामिल हो सकती हैं। पीएम के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
No comments:
Post a Comment