बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सरकारी जमीन को लेकर हमेशा कांग्रेस के निशाने पर रहते हैं। उपचुनाव से पहले ग्वालियर में कांग्रेस ने सिंधिया पर बड़ा वार किया है। साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर माहोरकर का बड़ा की जमीन पर कब्जा कर बेचने का आरोप लगाया है। हालांकि कांग्रेस के आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर सवर्णों में उबाल, उपचुनाव में कांग्रेस के लिए टेंशन!
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुरारीलाल दुबे और प्रवक्ता के के मिश्रा ने सिंधिया परिवार पर तीसरा बड़ा हमला बोला है। इस हमले के साथ कांग्रेस ने कुछ प्रमाणिक दस्तावेज भी पेश किए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सिंधिया परिवार ने ग्वालियर के जयेन्द्रगंज स्थित माहोरकर के बाड़ा की 8 बीघा 2 बिस्वा भूमि, जिसकी कीमत 360 करोड़ के लगभग है। यह जमीन ग्वालियर के पूर्व राजघराने की व्यक्तिगत संपत्ति की सूची में शामिल भी नहीं है, फिर भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उस पर अवैध कब्जा जमा लिया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment