एमपी में जबलपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर जबलपुर-कटनी रेल खंड पर डुंडी स्टेशन के पास विकास कार्य के लिए किए गए एक विस्फोट में रेलवे की ‘ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन’ का ट्रांसमिशन टॉवर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। पश्चिम मध्य रेलवे की पीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को डुंडी स्टेशन के पास विकास कार्य के लिए किए गए एक विस्फोट में एक बड़ा पत्थर हवा में उछल जाने के कारण ‘ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन’ का टॉवर आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गया।
MP News : सरकार को करना ही पड़ा बसों का टैक्स माफ, गोविंद सिंह राजपूत के ऐलान से बसें चलने का रास्ता साफ
उन्होंने कहा कि यह विस्फोट एक तय विकास कार्य के लिए किया गया था और इसके लिए हर सावधानी बरती गयी थी। दीक्षित ने बताया कि टॉवर की मरम्मत के बाद कुछ घंटों के अंदर ही रेल यातायात बहाल कर दिया गया। विस्फोट की इस घटना का कथित वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विस्फोट कितना जबरदस्त था। धमाके के बाद कई बड़े पत्थर भी आसपास के इलाके में उछल कर गिरे थे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment