Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, September 27, 2020

Bihar Election : क्या ऐश्वर्या राय के 'तेज' को झेल पाएंगे लालू यादव के लाल तेज प्रताप ?


बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ( Bihar Assembly Election 2020 ) की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट ( Hasanpur Vidhan Sabha Seat). राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav) के लाल और छोटे बेटे तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के सारथी तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने इस सीट से दावेदारी ठोक दी है। तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट ( Mahua Assembly seat) को गुडबाय करने वाले हैं। लेकिन इससे उनकी दिक्कत कम होने वाली नहीं है। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र ( Hasanpur vidhan sabha ) यादव बहुल तो है लेकिन अगर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) ने यहां से ताल ठोक दिया तो उनकी जीत मुश्किल हो सकती है। तेज प्रताप से तलाक की कानूनी लड़ाई लड़ रहीं ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ( Chandrika Rai ) पहले ही नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) का दामन थाम चुके हैं। उन्होंने कहा भी है कि अगर ऐश्वर्या चाहें तो चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसे में चर्चा है कि ऐश्वर्या राय जेडीयू के टिकट पर हसनपुर से अपने पति के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी। विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर जिले में आता है लेकिन लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो ये खगड़िया का हिस्सा है। गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ( Gajendra Prasad Himanshu ) पहली बार 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ( Sanjyukt Socialist Party )से विधायक बने. सात बार उन्होंने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। सिर्फ 1985 में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद यादव जीते।संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से नाता टूटा तो हिमांशु लालू यादव के साथ जनता दल में आए। 2000 के विधानसभा चुनाव में वो जेडीयू के टिकट पर जीते। हालांकि ये लालू का गढ़ रहा। 2005 के नीतीश लहर में आरजेडी के सुनील कुमार पुष्पम ने जीत हासिल की। लेकिन 2010 और 2015 में जेडीयू के राजकुमार राय ने जीत हासिल की. पिछली विधानसभा में राय ने 30 हजार मतों से जीत हासिल की।तेज प्रताप के आगमन से हसनपुर में दो चीजें साफ हैं. पहला, क्षेत्र में जातीय ध्रुवीकरण तेज हो गया है. दूसरा, राजद के टिकट की दावेदारी रखने वाले स्थानीय नेताओं में निराशा छाने लगी है. राजद की तरफ गोलबंदी है, तो बदले में दूसरी तरफ भी गोलबंदी हो रही है. तेज प्रताप क्षेत्र के विकास, रोसड़ा को जिला बनाने तथा हसनपुर में डिग्री कॉलेज की सौगात देने का भी वादा कर चुके हैं.हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की खेती योग्य भूमि में जलजमाव सबसे बड़ी समस्या है. क्षेत्र की 60 फीसद खेती योग्य भूमि पर जलजमाव रहता है. जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. क्षेत्र की अधिकतर आबादी खेती पर ही निर्भर है. क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कें पूरी तरह जर्जर हैं. एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने से बच्चे बच्चियों को आगे की पढ़ाई करने में परेशानी होती है. उन्हें डिग्री स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिये बाहर जाना पड़ता है. हसनपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से लोगों को बहुत परेशानी होती है.इस सीट से जदयू उम्मीदवार के रूप में जदयू के वर्तमान विधायक राजकुमार राय प्रबलतम दावेदार है. इसके अलावा जदयू से रामनारायण मंडल, पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद हिमांशु के पुत्र चक्रपाणि हिमांशु भी दावेदार हैं. राजद से तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. वैसे पहले से राजद के टिकट की दोवदारी माला पुष्पम, ललितेश्वर यादव, विभा देवी, शंभू भूषण यादव, कुमोद रंजन भी कर रहे थे. via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment