रूपेश झा, भागलपुर
बिहार के भागलपुर से 176 दिन बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस कोविड स्पेशल ट्रेन के रूप में शनिवार सुबह 11:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस दौरान जैसे ही उद्घोषणा हुई कि कोविड स्पेशल के गार्ड साहब ट्रेन का सिग्नल लोवर है, आप गाड़ी खुलवाइये। तुरंत ही ट्रेन सिटी मारते हुए प्लेटफार्म एक से खुल गई। प्लेटफॉर्म पर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां भी पुख्ता की गई थी। मुख्य द्वार में प्रवेश करने के बाद सभी यात्रियों की मैनुअल और ऑटोमैटिक थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी। स्टेशन में रेलकर्मियों ने कंफर्म टिकट जांच करने के बाद ही यात्रियों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी।
लंबे अरसे के बाद ट्रेन खुलने पर यात्री दिखे बेताब
काफी समय के बाद स्पेशल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। जिनका टिकट कन्फर्म था वह एक ओर जहां उत्साहित दिखे वहीं टिकट ना पाने वालों के चेहरों पर मायूसी नजर आई। एक कैंसर मरीज ने बताया कि इलाज के लिए उन्हें दिल्ली जाना था, लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं होने से वह नहीं जा पाए, जबकि कई प्रतियोगी छात्रों ने टिकट कन्फर्म नहीं होने पर स्टेशन में जमकर हंगामा किया।
जेपी नड्डा ने लॉन्च किया 'आत्मनिर्भर बिहार' अभियान, कहा- नीतीश के नेतृत्व में एलजेपी को साथ लेकर जीतेंगे चुनाव
यात्रियों की सुरक्षा में आरपीएफ-जीआरपी मुस्तैदी से थे तैनात
स्टेशन परिसर में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पहले से ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार प्रवेश द्वार पर मुस्तैदी से डटे हुए थे। यहीं नहीं दोनों अधिकारी जवानों को पूरी तरह सतर्क रहने के लिए लगातार निर्देशित कर रहे थे। यात्रियों को जवानों ने कोच में प्रवेश कराया। इस दौरान सीआइटी आरएन पासवान अपने टीटीई सहयोगियों के साथ यात्रियों के कन्फर्म टिकट की जांच कर रहे थे।
रेल अधिकारियों ने यात्रियों को किया जागरूक
एसीएम आरके मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक समर सिंह, सीवाईएम प्रमोद कुमार, एसएम विक्रम सिंह, वीके महाराज ने ट्रेन के कोच में जाकर सभी यात्रियों से शारीरिक दूरी बनाए रखने और गंतव्य तक मास्क लगाने की बात कही। ट्रेन खुलने तक सभी प्लेटफॉर्म पर चहलकदमी करते हुए दिखे । यहीं नहीं मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार खुद स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने से लेकर यहां से खुलने तक की जानकारी अधिकारियों से लगातार ले रहे थे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment