ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिन तक ग्वालियर में रहेंगे। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया का यह ग्वालियर का पहला दौरा है। इसे उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। ग्वालियर में उनके महल के सामने और शहर के कई हिस्सों में लगे पोस्टर भी यही बता रहे हैं। पोस्टर में ग्वालियर के महाराज के साथ टाइगर की तस्वीर लगी है और इस पर लिखा है- टाइगर अभी जिंदा है।
Tikamgadh: रावतपुरा सरकार से मिलने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ही आदेश की उड़ाईं धज्जियां , देखें Video
बता दें कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के विस्तार के समय सिंधिया जब भोपाल आए थे तो उन्होंने यह मशहूर फिल्मी डायलॉग बोला था। उस समय भी इसको लेकर खूब बयानबाजी हुई थी।
Baitul में BJP नेता के परिवार द्वारा महिला की पिटाईः सामने आया घटना का पूरा Video, आरोपियों ने गालियों के साथ की लात-घूसों की बौछार
ग्वालियर में ये पोस्टर सिंधिया के समर्थकों ने लगाए हैं। वे कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के साथ ग्वालियर में तीन दिन तक विभिन्न आयोजनों में शिरकत करेंगे। मध्य प्रदेश में बीजेपी के इस कार्यक्रम को चुनावी बिगुल के रूप में भी देखा जा रहा है। बीजेपी के सभी दिग्गज ग्वालियर- चंबल अंचल से पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। उज्जैन और इंदौर का दौरा करने के बाद ग्वालियर में सिंधिया भी इस आयोजन में पूरे दमखम के साथ शिरकत करेंगे, जिसके लिए उनके समर्थकों ने पूरे शहर को स्वागत बैनरों से पाट दिया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment