नालंदा। नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पिरोजपुर गांव से ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां जन्म देने बाद निर्दयी मां ने अपने नवजात को जिंदा पुल के नीचे फ़ेंक दिया। नवजात की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पानी से बच्ची को निकालकर जान बचाई। घटना के बारे में बताया जाता है कि जब ग्रामीण पुल के पास से गुजर रहे थे। तभी बच्ची की रोने का आवाज आ रही थी। जिसके बाद लोगों ने पुल के नीचे गए तो देखा कि एक बोरी में बंद बच्ची रो रही है। जिसके बाद बोरी को खोलकर देखा तो नवजात बच्ची थी। इस बच्ची को ग्रामीणों ने अपने पास रखते हुए पुलिस को सूचना दे दी है। ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर रहे हैं, ताकि उसकी पहचान हो सकें। via WORLD NEWS The Navbharattimes
No comments:
Post a Comment