कानपुर ने अपने साथियों के साथ सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंचे आईजी रेंज ने आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन करने के लिए दो टीमों का गठन किया। एक टीम एसएसपी दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में और दूसरी टीम का नेतृत्व खुद आईजी ने किया। शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने एसएसपी की टीम पर फायरिंग कर दिया, जिसमें बदमाशों की एक गोली एसएसपी के सीने में जा लगी। एसएसपी ने बुलेटपप्रूफ जैकेट पहनी थी जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। लेकिन पुलिस की दोनों टीमों ने मिलकर दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। घटनास्थल पर पहुंचे आईजी रेंज कानपुर ने तत्काल जिले की सीमाएं सील करने का आदेश दे दिया। गांव और आसपास की भौगोलिक स्थिति को समझते हुए, टीमों की गठन किया। इसके बाद जंगल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। गांव के आसपास काफी बड़ा और घना जंगल है। पुलिस को शक था कि बदमाश ज्यादा दूर नहीं पहुंच पाए होंगे। एसएसपी की टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग एसएसपी दिनेश कुमार पी की टीम जंगल में बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एसएसपी को चार से पांच लोग चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए। एसएसपी ने अवाज लगाकर रुकने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें दुगेश त्रिपाठी घायल हो गए। पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग की अवाज सुनकर आईजी की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की घेराबंदी कर दी। आईजी ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने उनकी टीम पर फायरिंग जारी रखी। एसएसपी ने पहनी थी बुलेटप्रुफ जैकेट एसपी वेस्ट अनिल कुमार एसएसपी की टीम को कवर फायर दे रहे थे। दरअसल एसएसपी बदमाशों को जिंदा पकड़ना चाहते थे और वह अपनी टीम के साथ आगे बढ़ गए। एसएसपी बदमाशों की फायरिंग रेंज में पहुंच गए। इसी दौरान बदमाशों की एक गोली एसएसपी के सीने में जा लगी, लेकिन एसएसपी ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। एसएसपी ने भी बदमाशों की तरफ सीधा फायर किया। इसके साथ टीम के अन्य सदस्यों ने भी बदमाशों की तरफ सीधे फायरिंग करना शुरू दिया। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। जिसकी शिनाख्त अतुल दुबे के रूप में हुई थी। आईजी के बालों को छूती हुई निकली गोली बचे हुए चार बदमाश एक छोटे से मंदिर के पीछ की तरफ छिप गए। आईजी की टीम पहले से ही उनकी पीछे लगी थी। बदमाशों ने आईजी की टीम पर गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें एक गोली आईजी के बालों को छूती हुई निकल गई। इसके बाद आईजी की टीम ने भी बदमाशों की फायरिंग का जवाब दिया, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा। बाकी के तीन बदमाश जानवरों के झुंड का फायदा उठाते भाग निकले। आईजी की टीम ने प्रेमप्रकाश पांडेय को मार गिराया था। बदमाशों के पास से पुलिस से लूटी गई पिस्टल भी बरामद हुई है।
No comments:
Post a Comment