डीजल की कीमतों (Diesel Price) में ठहर-ठहर कर हो रही बढ़ोतरी से फलों-सब्जियों (Fruits & Vegetables) और दैनिक उपयोग के सामानों (Goods of daily need) में एक बार फिर से महंगाई का दौर दिखने लगा है। दरअसल, इन सब सामानों की ढुलाई ट्रकों से ही होती है और ट्रक डीजल से चलता है। यही वजह है कि ट्रक का भाड़ा (Truck freight rate) बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे इन वस्तुओं की कीमत पर असर पड़ा है। दिल्ली में डीजल की कीमतों में आज फिर आया 12 पैसे का उछाल आया है। जबकि पेट्रोल की कीमतें यथावत हैं। via WORLD NEWS The Navbharattimes
No comments:
Post a Comment