कोरोना वायरस के कहर से करीब दो महीने से जारी लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है और ऐसे में व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोग नये मौकों की तलाश में हैं। जैसे कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए वाहनों का सैनिटाइजेशन व्यापार के एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। कार क्लीनिंग का काम इस दौरान काफी घाटे में रहा है और यह क्षेत्र अपने आप को तैयार कर रहा है एक नये रुप में। लंबे समय के बाद कारें वापस सड़क पर आयेंगी और सेनिटाइजेशन के लिये कार मुख्य टार्गेट है। ऐसे व्यापारी जो क्लीनिंग के बिज़नेस से जुड़े थे वह अब वाहन सानिटाइजेशन को एक बेहतर मौके के तौर पर देख रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment