विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सड़कों और अन्य खुले स्थानों पर डिसिन्फेक्टेंट के छिड़काव से को नुकसानदायक बताया है। संगठन का कहना है कि छिड़काव से कोरोना वायरस या अन्य कीटाणु के खत्म होने के आसार कम होते हैं। WHO ने कहा है कि बाहरी इलाकों में गंदगी और धूल के संपर्क में आकर डिसिन्फेक्टेंट का प्रभाव कम हो जाता है। इसके अलावा कीटाणू को खत्म करने के लिए डिसिन्फेक्टेंट को जितनी देर उसके संपर्क में रहना चाहिए, इस तरह के छिड़काव में इसकी भी उम्मीद कम होती है। WHO ने यह भी कहा है कि लोगों के शरीर पर छिड़काव किसी भी हालत में नहीं की जानी चाहिए।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment