हैदराबाद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार रात एक तेंदुए को देखा गया। यह वही तेंदुआ हो सकता है जिसे अधिकारियों के अनुसार 14 मई को कट्टेडान क्षेत्र में मुख्य सड़क पर देखा गया था। बड़ी बिल्ली को पहली बार कट्टेडन में पुल के नीचे सड़क के पास बैठे देखा गया था, जिसके बाद यह राजमार्ग हाईवे 44 के पास एक निजी खेत में भाग गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment