केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन के अवसर पर BJP कार्यकर्ताओं ने नागपुर के तीन सरकारी अस्पतालों में कोरोना योद्धाओं को 700 PPE किट वितरित किए। BJP MLC गिरीश व्यास ने कहा कि गडकरी ने BJP कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि वे उनका जन्मदिन न मनाएं और इसके बजाय Covid-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की मदद करके कुछ रचनात्मक करें। इसलिए उनके आदेश को पूरा करते हुए हमने यह सामाजिक जिम्मेदारी ली है, जिसमें 300 PPE किट सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वितरित किए गए, 300 मायो अस्पताल में और 100 डागा अस्पताल में वितरित किए गए। किट का निर्माण एक BJP कार्यकर्ता के नागपुर फैक्टरी में किया गया था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment