Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, May 31, 2020

दिल्‍ली बॉर्डर खोलेगा हरियाणा, नहीं लगेगा पास

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने प्रदेश के साथ लगती दिल्ली की सीमाओं को खोलने का फैसला लिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में लॉक डाउन के अगले चरण को लेकर हुई बैठक में लिया गया। अब केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली के साथ लगती सीमाओं पर सामान्य रूप से लोगों की आवाजाही बिना पास के आवाजाही हो सकेगी। हालांकि हरियाणा सरकार ने 30 जून 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन बढाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, जिला मैजिस्ट्रेट और संबंधित विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित क्षेत्रों को खोलने का भी निर्णय लिया है। रविवार छोड़ रोज सभी बाजार खुलेंगे हरियाणा में सभी बाजार अब सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे और कोई ऑड-इवन फॉर्म्‍युला लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्‍त रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। धार्मिक स्थल और दूसरी संस्‍थाओं को 8 जून से खोलने के लिए हरियाणा सरकार 6 जून को बैठक करेगी। सीएम ने वरिष्‍ठ अधिकारियों संग की बैठकयह निर्णय आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में लिया गया है। बैठक में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज भी उपस्थित थे। लोगों व माल की आवाजाही पर प्रतिबंध नहींबैठक में फैसला लिया गया कि राज्य के संबंधित जिलों के उपायुक्त अपने अधिकार क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा-144 के अंतर्गत व्यक्तिगत आवाजाही पर रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर प्रतिबंध लगा सकते हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्‍यों व जिलों के बीच लोगों व माल की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके अलावा, राज्य में प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी और संबंधित जिला के उपायुक्त अपने अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाली मार्केट में आंकलन के आधार पर उपयुक्त प्रतिबंध लगा सकते हैं। 5 बजे से शुरू हो सकती हैं खेल गतिविधियांबैठक में निर्णय लिया गया है कि खेल गतिविधियां प्रातः 5 बजे से शुरू की जा सकती है जबकि इसके लिए पहले 7 बजे शुरू करने के निर्देश थे। इसके अलावा, खेल गतिविधियों से संबंधित पहले जारी किए गए दिशानिर्देश लागू रहेंगे। सोशल डिस्‍टेंसिंग और सेनिटाइजेशन जरूरीबैठक में बताया गया कि कोविड-19 प्रबंधन के लिए जारी राष्ट्रीय निर्देशों के तहत सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों पर और परिवहन के दौरान चेहरे पर फेस कवर होना आवश्यक है। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम 6 फीट की दूरी व्यक्तिगत तौर पर बनाए रखनी होगी। दुकानदार को सुनिश्चित करना होगा कि उनके ग्राहक जरूरी दूरी बनाए रखें साथी ही दुकान में एक समय में 5 से ज्‍यादा लोग न हों। सार्वजनिक समारोहों पर जारी रहेगी रोकइसके अतिरिक्त व्यापक स्तर पर लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। विवाह से संबंधित सभा के दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित नहीं किया जा सकता है और अंतिम संस्कार के दौरान 20 से अधिक व्यक्ति इकटठा नहीं हो सकते हैं। हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले आदेशों तक राज्य सरकार के ‘ए’ और ‘बी’ स्तर के अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी और ‘सी’ व ‘डी’ स्तर के कर्मचारियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति होगी। बैठक में बताया गया है कि आपदा प्रबंधन कानून के तहत जुर्माना प्रावधान लागू होगा। बसों का टाइम टेबल जारी होगा दूसरे राज्‍यों व जिलों के बीच बसों की आवाजाही का टाइम टेबल समय-समय पर परिवहन विभाग जारी करेगा। इसके अलावा, टैक्सी व कैब वर्तमान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार चलती रहेगी। बैठक में यह भी बताया गया कि आगामी 8 जून से लोगों के लिए धार्मिक स्थानों पर पूजा गतिविधियां शुरू करने, होटल, रेस्तरां तथा अन्य सत्कार सेवाएं तथा शॉपिंग मॉल को खोलने संबंधित निर्णय केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के आने के बाद लिया जाएगा।

कोरोना प्रभावित देशों में 7वें नंबर पर पहुंचा भारत

नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की श्रेणी में भारत अब सातवें नंबर आ गया है। भारत में आज 8,335 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जिसके बाद कुल संख्या 190,162 पहुंच गई है। भारत पहले फ्रांस के नीचे था लेकिन अब फ्रांस से भी आगे निकल गया है। फ्रांस में 188,625 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। इससे पहले भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर था। पूरे विश्व में अब तक 6,210,058 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में आज 8,335 कोरोना पॉजिटिव मामलेभारत में आज सबसे ज्यादा 8,335 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 215 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में अब तक 5,402 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं। भारत में अब तक 91, 429 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं और 93,331 लोग अभी भी इस भयंकर बीमारी से पीड़िता हैं। भारत पहुंचा सातवें नंबर परकोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में भारत से ऊपर छह देश हैं, जिसमें अमेरिका, ब्राजील,रूस, स्पेन, यूके और इटली हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है जहां 1,823,974 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। उसके बाद ब्राजील है जिसमें 501,985, रूस 405,843, स्पेन 286, 308, ब्रिटेन 274, 762 और इटली में 233,019 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। लॉकडाउन में छूट के बाद तेजी से बढ़े मरीजलॉकडाउन में छूट देने के बाद भारत में कोरोना के मामले और तेजी से बढ़े हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 18 मई को लागू किए गए चौथे चरण के लॉकडाउन के दौरान रविवार सुबह 8 बजे तक संक्रमण के 85,974 मामले सामने आए जो देश में अब तक आए कुल मामलों का तकरीबन आधा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 31 मई की आधी रात को खत्म हो रहे चौथे चरण के लॉकडाउन में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 47.20 प्रतिशत मामले सामने आए थे। किस राज्य में कितनी मौतें हुईशनिवार सुबह से और रविवार दोपहर तक 193 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है जिनमें से महाराष्ट्र में 99 , गुजरात में 27, दिल्ली में 18 , मध्य प्रदेश और राजस्थान में नौ-नौ, पश्चिम बंगाल में सात , तमिलनाडु और तेलंगाना में छह-छह, बिहार में पांच, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब में दो और हरियाणा एवं केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे अधिक 2,197 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में 1,007, दिल्ली में 416, मध्य प्रदेश में 343, पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 193, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 48, पंजाब में 44, जम्मू-कश्मीर में 28, हरियाणा में 20, बिहार में 20, केरल में नौ और ओडिशा में सात है। हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई जबकि चंडीगढ़ और असम में अब तक चार-चार लोगों ने जान गंवाई है। किस राज्य में कितने बढ़ें कोरोना मरीजमंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मौत के 70 प्रतिशत मामलों में मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 65,168 संक्रमित महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 21,184, दिल्ली में 18,549, गुजरात में 16,343, राजस्थान में 8,617, मध्य प्रदेश में 7,891 और उत्तर प्रदेश में 7,445 लोग इस बीमारी की चपेट में आए। पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 5,130 , बिहार में 3,636, आंध्र प्रदेश में 3,569 , कर्नाटक में 2,922, तेलंगाना में 2,499, जम्मू कश्मीर में 2,341, पंजाब में 2,233, हरियाणा में 1,923 और ओडिशा में 1,819 है। केरल में 1,208, असम में 1,185, उत्तराखंड में 749, झारखंड में 563, छत्तीसगढ़ में 447, हिमाचल प्रदेश में 313, चंडीगढ़ में 289, त्रिपुरा में 268, लद्दाख में 74 और गोवा में 70 मामले सामने आए। मणिपुर में संक्रमण के 62, पुडुचेरी में 51, नगालैंड में 36 और अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 33 मामले सामने आए। मेघालय में कोरोना वायरस के अब तक 27, अरुणाचल प्रदेश में चार, दादरा एवं नागर हवेली में दो मामले और मिजोरम एवं सिक्किम में अब तक एक-एक मामला सामने आया है।

लॉकडाउन: मां की दवाई के पैसे नहीं थे, दी जान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में 50 साल के एक शख्स ने कथित तौर पर बेरोजगारी से तंग आकर जान दे दी। शख्स ने ट्रेन के सामने आकर कर ली। मरने वाले शख्स का नाम भानु प्रकाश गुप्ता था। वह शाहजहांपुर के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। सुसाइड नोट में उन्होंने बेरोजगारी से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी। भानु ने लिखा कि लॉकडाउन की वजह से उनकी नौकरी चली गई थी। लखीमपुर-खीरी के थाना मैगलगंज इलाके के बस्ती खखरा के रहने वाले भानु प्रकाश गुप्ता लॉकडाउन से पहले पड़ोसी जिले शाहजहांपुर में एक रेस्टोरेंट पर काम करते थे। लेकिन, लॉकडाउन के बाद भानु अपने गांव वापस आ गए और बेरोजगारी व मां का स्वास्थ्य खराब होने के चलते दवाइयों के अभाव में परेशान हो गए। '...सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा' भानु ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि राशन तो मिल रहा है, लेकिन घर की और जरूरत नहीं पूरी हो रही है। मां की तबीयत भी खराब है। ऐसे में सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा। बहन ने बताया घर की आर्थिक हालत नहीं थी ठीक बहन रेनू ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और दूसरी दिक्कतें भी थीं। मां की तबीयत खराब थी इसलिए शायद भाई ने आत्महत्या कर ली। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उससे स्पष्ट है कि राशन मिल रहा था। इसके अलावा जो भी आगे लिखा हुआ है उसको देखकर कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना: मंत्री से लिया था राशन, जनता पर खतरा

देहरादूनउत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर काफी सतर्क रहने वाले कैबिनेट मंत्री के घर तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया। शनिवार को देहरादून की एक निजी लैब में उनकी पत्नी अमृता रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सतपाल महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी पाई गई हैं। इसके साथ ही सतपाल के 17 स्टाफ भी पॉजिटिव निकले हैं। कुछ दिन पहले सतपाल महाराज अपने विधानसभा क्षेत्र भी गए थे। वहां उन्होंने राशन वितरण भी किया था। इस दौरान सतपाल महाराज की पत्नी भी साथ में थी। ऐसे में राशन वितरण में शामिल जनता पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत मानव सेवा उत्थान समिति चलाते हैं। उनके तीर्थ नगरी हरिद्वार समेत देश भर में कई आश्रम भी हैं। इन आश्रमों से भी तमाम अनुयायियों का उनके घर आना जाना है। ऐसे में इस संक्रमण की जद में कितने लोग हैं इसका अनुमान अभी ठीक नहीं लग सकता है। मंत्री बोले, पूरी कैबिनेट नहीं होगी क्वारंटीन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव समेत सरकार के सभी मंत्रियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सतपाल महाराज ने बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया था। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब सरकार के तमाम मंत्री मुख्यमंत्री और अधिकारियों के भी कोरोना टेस्ट कराने होंगे। इसके बाद तत्काल बाद मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव समेत सभी मंत्रियों को भी क्वारंटीन किए जाने की बात कही जा रही थी। हालांकि सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार फर्स्ट कांटैक्ट में आने वाले लोगों को ही क्वारंटीन किया जाता है। ऐसे में उन्होंने सभी कैबिनेट मंत्री और अधिकारियों के क्वारंटीन होने की बात से इनकार कर दिया। दो बेटे और बहुएं भी पॉजिटिव सतपाल महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एक बेटे की रिपोर्ट पर संशय है, इसलिए उनका दोबारा सैंपल लिया जाएगा। साथ ही उनके स्टाफ के 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं और 6 की दोबारा से जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सतपाल महाराज के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया है। साथ ही महाराज के परिवार को देहरादून के एक होटल में क्वारंटीन किया गया है। अब परिवार के सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी है।

'अनलॉक' होंगे रेस्तरां-होटल, पर होंगी इतनी शर्तें!

नई दिल्ली में केंद्र ने रेस्तरां और होटलों को खोलने की इजाजत दी है। साथ ही राज्य सरकारों को इजाजत दी है कि वे अपने हिसाब से जरूरी लगे तो पाबंदियां लगा सकते हैं। यानी जरूरी नहीं कि आपके घर के पास वाला रेस्तरां या होटल खुले ही। अगर राज्य सरकार या जिला प्रशासन को संक्रमण का खतरा दिखता है, तो पाबंदी जारी रह सकती है। कोरोना वायरस ने देश-विदेश में लोगों के लाइफस्टाइल को तो बदल ही दिया है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब भी समझा दिया है। रेस्तरां में प्लानिंग शुरू कर दी गई है कि किस तरह 8 जून से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सर्विस दी जाए। क्या-क्या बदलाव आने वाले हैं इस बारे में बात की दिल्ली-एनसीआर के रेस्तरां और होटल मालिकों से: टाइम पर होगी एंट्री, टेबल पर नहीं होगा प्रिंटेड मेन्यू गेस्ट को एक निर्धारित टाइम पर रेस्तरां में बुलाया जा सकता है। घर से निकलते ही ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर दें क्योंकि अब टेबल से प्रिंटेड मेन्यू हटाया जा सकता है। आपके टेबल पर बैठने से पहले फूड सर्व कर दिया जाएगा, जिससे टाइम बचे और आप और वेटर कॉन्टेक्ट में न आएं। टेंपरेचर चेक और मास्क जरूरी रेस्तरां और होटलों में एंट्री से पहले हर किसी का टेंपरेचर चेक किया जाएगा साथ ही हाथ पर स्टैंप लगा दी जाएगी। अंदर टेबल पर बैठने से पहले इस स्टैंप को फ्लोर मैनेजर को दिखाना होगा तभी टेबल पर बिठाया जाएगा। ऐसे में कोई भी बिना टेंपरेचर चेक के अंदर नहीं जा पाएगा। वहीं मास्क अब हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में रेस्तरां के अंदर भी सिर्फ खाना खाने के लिए मास्क हटाने की इजाजत होगी। दो गज की दूरी... दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर रेस्तरां मालिकों ने बताया कि अभी एक अच्छे रेस्तरां में डांस फ्लोर के साथ 140 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है। ऐसे में अब दोबारा से लेआउट प्लान बनाया जा रहा है जिससे दो गज दूरी जो सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे बड़ा पॉइंट है वो पूरा हो। ऐसे में हर टेबल के बीच में अच्छा गैप रखा जाएगा। इससे सीटिंग कपैसिटी कम होगी लेकिन हम लोगों को सुरक्षा को देखते हुए ऐसा करना पड़ेगा। टेबलों के बीच में प्लास्टिक शीट लगा सकते हैं। प्लेट्स, ग्लास नहीं अब डिस्पोजेबल में सर्व होगा फूड बार-बार प्लेट्स को धोने और उन्हें सैनिटाइज करने के झंझट को रेस्टोरेंट और होटल मालिक शायद खत्म करने जा रहे हैं। फूड सर्व करने के लिए 8 जून के बाद से खाना डिस्पोजेबल प्लेट्स में सर्व किया जा सकता है। इससे कॉस्ट कटिंग में भी फायदा होगा और संक्रमण फैलने का डर भी नहीं होगा। पहले जैसा नहीं होगा टेबल कोरोना से पहले जिन टेबल पर फूल, मोमबत्तियां हुआ करती थीं अब उन पर सैनिटाइजर देखने को मिलेगा। टिशू का भी ऑप्शन तलाशा जा रहा है। हालांकि कुछ रेस्तरां में गेस्ट को फ्री मास्क और ग्लव्स दिया जाएगा। यह उनके आने से पहले ही टेबल पर रख दिया जाएगा। ‘स्मार्ट’ बनेंगे वेटर पहली चीज जो वेटर्स की ड्रेस में जुड़ने जा रही है वह है मास्क और ग्लव्स। ड्यूटी के दौरान सर्विंग स्टाफ बिना इनके पहने फ्लोर पर नहीं आ सकता। हर 2 घंटे बाद सभी स्टाफ का टेंपरेचर चेक करना अनिवार्य होगा। कुछ रेस्तरां और होटलों ने स्टाफ को टीम में बांट दिया है। रेगुलर स्टाफ के अलावा एक टीम इमरजेंसी भी होगी। सभी को डिजिटली स्मार्ट बनाया जाएगा। अब न कैश चलेगा न कार्ड रेस्तरां में खाना खाने के बाद या फिर होटल में चेक इन के बाद अब कैश और क्रेडिट कार्ड नहीं चलेंगे। कुछ ने ऑनलाइन पेमेंट की स्कीम बनाई है। गेस्ट को उनके फोन पर लिंक भेजा जाएगा जिसको क्लिक करने पर वह डायरेक्ट पेमेंट कर सकेंगे। इससे पिन डालने की टेंशन दूर हो जाएगी। एक बार रेस्तरां खुलने के बाद, लॉकडाउन के लिए यह नया बदलाव होने जा रहा है। वॉशरूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग पहले जहां टॉइलट पैनल्स एक साथ होते थे अब यहां भी चेंज देखने को मिल सकता है। पैनल के बीच की दूरी बढ़ाई जाएगी। सैनिटाइजेशन के बिना कुछ नहीं रेस्तरां वाले गेस्ट को टेबल बिठाने से पहले अच्छे से पहले उसको सैनिटाइज करेंगे। होटल मालिकों का कहना है कि रूम चेकआउट के बाद कुछ घंटों तक उस रूम को बुक नहीं किया जाएगा। पहले अच्छे से सैनिटाइजेशन होगा उसके बाद ही किसी को उस रूम में चेक-इन कराया जाएगा। फिलहाल नहीं बजेंगी बीट्स अभी सिर्फ रेस्तरां को खोलने की इजाजत मिली है। लेकिन कुछ रेस्तरां में म्यूजिक सिस्टम भी होता है। फिलहाल सारा फोकस अच्छे से गेस्ट को खाना खिलाने में होगा। गाने फिलहाल नहीं बजेंगे साथ ही न कोई लाइव शो होगा।

देश 'अनलॉक', इन राज्यों ने अभी बंद रखे दरवाजे!

नई दिल्लीकेन्द्र सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन में काफी हद तक ढील दी है। इसे अनलॉक-1 नाम दिया गया है। इसी के साथ कई राज्यों ने भी दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं और अंतरराज्यीय (इंटर-स्टेट) परिवहन को मंजूरी दे दी है। हालांकि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। इनके अलावा पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों ने 31 मई के बाद भी अंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों ने घोषणा की है कि वे ‘अनलॉक-1’ के तहत ढील दिए जाने के तौर पर अंतरराज्यीय आवाजाही की अनुमति देंगे। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते देशभर में लगभग दो महीने से इस तरह का यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ है। कर्नाटक और यूपी ने भी इन शर्तों के साथ दी छूट उधर कर्नाटक सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लॉकडाउन में छूट देने का रास्ता साफ करते हुए राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी रोक हटा दी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि अंतरराज्यीय यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन दिल्ली से सटे लोगों की आवाजाही पर फैसला गाजियाबाद और नोएडा के जिला प्रशासनों पर छोड़ दिया गया है। हालांकि राज्य ने अपनी अंतरराज्यीय बस सेवा को फिर से शुरू नहीं किया है। महाराष्ट्र में डॉक्टरों, ऐंबुलेंसों की आवाजाही को पूरी छूट पश्चिम बंगाल, गुजरात और कई अन्य राज्यों की सरकारों को अभी इस मुद्दे पर फैसला लेना है। गृह मंत्रालय ने शनिवार को ‘अनलॉक 1’ के तहत पाबंदियों को हटाने की घोषणा की थी। महाराष्ट्र सरकार ने कहा, ‘फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों जैसे व्यक्तियों की अंतरराज्यीय और अंतर-जिला आवाजाही को जारी रखा जाएगा।’ महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया है। महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि चिकित्सा पेशेवरों, स्वच्छताकर्मियों और एम्बुलेंसों के लिए अंतरराज्यीय आवाजाही की अनुमति दी गई है। पूर्वोत्तर में मेघालय और मिजोरम ने भी नहीं दी छूट तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने कहा कि अंतरराज्यीय बस परिवहन, मेट्रो और सबअर्बन ट्रेन सेवाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अंतर-क्षेत्र और अंतरराज्यीय यात्रा के लिए ई-पास जरूरी होगा। पूर्वोत्तर राज्यों में मेघालय ने लॉकडाउन की अवधि को छह जून तक बढ़ा दिया है और वाहनों की अंतर-जिला और अंतरराज्यीय आवाजाही पर प्रतिबंध जारी रखा है। मिजोरम सरकार ने भी कहा कि यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों की सभी अंतरराज्यीय या सीमा-पार आवाजाही प्रतिबंधित रहेंगी। मेघालय में कोरोना वायरस के 27 जबकि मिजोरम में एक मामला सामने आया है। एनसीआर के शहरों में आवाजाही के पक्ष में दिल्ली सरकार दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और अन्य एनसीआर शहरों से लोगों की अंतरराज्यीय आवाजाही के वह पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अधिकारियों ने कोविड-19 के मामले बढ़ने का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी से प्रवेश पर रोक लगाई हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने रविवार को नए दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि लोगों और वस्तुओं की अंतरराज्यीय और राज्य के भीतर आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन सरकार अभी नहीं करेगी।

WORLD NEWS: George Floyd protests put COVID-19 and social distancing on the backburner


"George Floyd protests put COVID-19 and social distancing on the backburner Dr. Marc Siegel says he's very concerned about the spread of COVID-19 amid the nationwide protests. Health Centers" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Aggressive Police Tactics During Protests Are Under Scrutiny


U.S. New York TimesBy BY SHAILA DEWAN AND MIKE BAKER Via NYT To WORLD NEWS

Amid Riots and a Pandemic, Church Attendance Resumes in ‘a Very Broken World’


U.S. New York TimesBy BY SHAWN HUBLER AND RICK ROJAS Via NYT To WORLD NEWS

Video Appears to Show a Tanker Truck Driving Into Minneapolis Protesters


U.S. New York TimesBy BY THE NEW YORK TIMES Via NYT To WORLD NEWS

‘We’re Sick and Tired’: Voices From Minneapolis Protests


U.S. New York TimesBy BY KATIE G. NELSON, MIKE SHUM, SAMEEN AMIN, DMITRIY KHAVIN AND BARBARA MARCOLINI Via NYT To WORLD NEWS

आज से चलना शुरू हुईं 200 पैसेंजर ट्रेनें, पहली गाड़ी मुंबई से रवाना हुई


लगभग दो महीने के लंबे इंतेजार के बाद थम चुकी पैसेंजर ट्रेनें पटरियों की तरफ लौटने लगी हैं. जैसा कि भारतीय रेलवे की तरफ से वादा किया गया था कि 1 जून से देश में करीब 200 पैसेंजर ट्रेनें यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाएगी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

Symbol of N.Y.C. Unrest: A Burning Police Car


New York New York TimesBy BY AZI PAYBARAH AND NIKITA STEWART Via NYT To WORLD NEWS

Destructive Power of Despair


Opinion New York TimesBy BY CHARLES M. BLOW Via NYT To WORLD NEWS

What Trump and Toxic Cops Have in Common


Opinion New York TimesBy BY JENNIFER SENIOR Via NYT To WORLD NEWS

As Protests and Violence Spill Over, Trump Shrinks Back


U.S. New York TimesBy BY PETER BAKER AND MAGGIE HABERMAN Via NYT To WORLD NEWS

What Is Antifa, the Movement Trump Wants to Declare a Terror Group?


U.S. New York TimesBy BY NICHOLAS BOGEL-BURROUGHS AND SANDRA E. GARCIA Via NYT To WORLD NEWS

Police Cars Rammed Protesters. What de Blasio’s Response Tells Us.


New York New York TimesBy BY DANA RUBINSTEIN AND JEFFERY C. MAYS Via NYT To WORLD NEWS

Record Ratings and Record Chaos on Cable News


Business New York TimesBy BY BEN SMITH Via NYT To WORLD NEWS

Many Claim Extremists Are Sparking Protest Violence. But Which Extremists?


U.S. New York TimesBy BY NEIL MACFARQUHAR Via NYT To WORLD NEWS

आज 'अनलॉक' हो रहा देश, कल ही मिले सबसे ज्यादा मरीज


1 जून से जब लोग 'अनलॉक' होने की तैयारी कर रहे हैं, उससे एक दिन पहले ही देश में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,237 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक आंकड़े कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के हैं। रविवार को 224 लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते हुई। via WORLD NEWS The Navbharattimes

WORLD NEWS: Health officials concerned George Floyd protests could spark new coronavirus cases


"Health officials concerned George Floyd protests could spark new coronavirus cases Fox News correspondent Claudia Cowan reports. Crime & Courts" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: How the press portrays rioters


"How the press portrays rioters Is the focus on anger or violence? " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Saturday, May 30, 2020

LIVE: बीते 24 घंटे में अमेरिका में 960 मौतें


दुनियाभर में अब भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत (Coronavirus in india) में भी अब 5-6 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी अच्छा है। भारत में अब तक 1,73,763 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 82,370 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अब तक कोरोना ने देश में 4,971 लोगों की जान ली है। कोरोना के हर लाइव अपडेट्स (Coronavirus Live Updates) के लिए जुड़े रहें हमारे साथ... via WORLD NEWS The Navbharattimes

लुधियाना: वैज्ञानिक ने कम लागत वाले टच-फ्री हैंड सैनिटाइजर, कीटाणुशोधन प्रणाली की विकसित


लुधियाना में ICAR-CIPHET (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ पोस्ट-हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) के वैज्ञानिकों ने दावा है कि उन्होंने हाथों को साफ करने के लिए दो कम लागत वाली मशीन, एक टच-फ्री हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर और एक स्मार्ट स्मार्ट यूवी बनाया है जो कोरोना वायरस महामारी के बीच मोबाइल फोन, पर्स को कीटाणुरहित करने में काम आएंगे। दोनों डिवाइस 1,500 रुपये के बजट में बनाए जा सकते हैं।


via WORLD NEWS

वडोदरा: चिड़ियाघर में गर्मी से बचाने के लिए पशु-पक्षियों के पिंजरों के आसपास पानी का छिड़काव


चिलचिलाती गर्मी के बीच वडोदरा का चिड़ियाघर प्रशासन भी पिंजरे में क़ैद पशु-पक्षियों को शांत रखने के लिए कई कदम उठा रहा है। गर्मी को मात देने के लिए जानवरों के लिए सयाजी बाग चिड़ियाघर में विशेष व्यवस्था की गई है। चिड़ियाघर के क्यूरेटर डॉ प्रत्यूष पाटनकर ने कहा, 'हम दिन में दो बार जानवरों के पिंजरों में पानी का छिड़काव और बर्फ की सिल्लियाँ रख रहे हैं।'


via WORLD NEWS

8pm saturday


Briefing New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Trump Hopes for His Own Booster Shot from SpaceX Rocket Launch


U.S. New York TimesBy BY PETER BAKER Via NYT To WORLD NEWS

Photos From the Protests in 29 Cities Over Racism and Police Violence


U.S. New York TimesBy BY WEIYI CAI, JULIETTE LOVE AND JUGAL K. PATEL Via NYT To WORLD NEWS

भीषण गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में आज भी होगी बारिश


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

दिल्ली में जोरदार बारिश, आपके जिले में कब


Weather Update मौसम विभाग ने अभी केरल में मॉनसून (Monsoon) पहुंचने का ऐलान नहीं किया है। वहीं स्काइमेट के मुताबिक केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। इस बीच उत्तर भारत के राज्यों में (Rains in North India) शनिवार को बारिश का दौर चला, जो रविवार को भी जारी रहने की उम्मीद है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

WORLD NEWS: Clashes break out near White House between police, protesters as unrest extends into weekend


"Clashes break out near White House between police, protesters as unrest extends into weekend Clashes broke out Saturday near the White House between police and those protesting the death of George Floyd in police custody -- as tensions flared for yet another night in confrontations and unrest across the country. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Ohio Dem rep, other officials pepper-sprayed during protest in Columbus


"Ohio Dem rep, other officials pepper-sprayed during protest in Columbus Democratic Rep. Joyce Beatty and other local Ohio officials were sprayed with pepper spray Saturday in Columbus during protests that broke out in response to the death of Minneapolis man George Floyd while in police custody. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Trump vows to stop 'mob violence' amid riots over George Floyd death


"Trump vows to stop 'mob violence' amid riots over George Floyd death President Trump on Saturday vowed to stop “mob violence,” as he condemned riots that have broken out amid what originally were protests across the country in response to Minneapolis man George Floyd’s death in police custody earlier this week. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Minneapolis mayor says 'white supremacists,' 'out of state instigators' behind protests, but arrests show different story


"Minneapolis mayor says 'white supremacists,' 'out of state instigators' behind protests, but arrests show different story Minneapolis Mayor Jacob Frey said Saturday that state officials think "white supremacists" and "out-of-state instigators" could be behind the protests in the wake of George Floyd’s death, but a report showed that "about 86 percent" of arrests so far are mostly of in-state residents. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: FBI General Counsel Dana Boente to retire from bureau, Wray says


"FBI General Counsel Dana Boente to retire from bureau, Wray says FBI General Counsel Dana Boente announced his retirement from the bureau Friday, Fox News confirmed. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: RNC sets deadline for North Carolina to allow 'full' convention, amid threat to change locations


"RNC sets deadline for North Carolina to allow 'full' convention, amid threat to change locations The Republican National Committee on Saturday set a tight deadline for North Carolina Gov. Roy Cooper to provide guidance on whether the party can host a "full" presidential convention in the state in August as planned, amid threats from President Trump to find a new location if necessary.  Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Minnesota using 'intelligence support' from NSA, US military amid riots


"Minnesota using 'intelligence support' from NSA, US military amid riots Minnesota's governor said Saturday the state is using “intelligence support” from the U.S. military and the National Security Agency to push back against the alleged organizers of riots that have occurred in the state in response to the death of George Floyd. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Trump applauds SpaceX launch as 'inspiration for our country'


"Trump applauds SpaceX launch as 'inspiration for our country' President Trump on Saturday said the SpaceX launch was an “inspiration for our country,” just moments after its rocket sent astronauts into space from American soil for the first time since 2011. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: George Floyd case: AG Barr promises 'justice will be served' amid nationwide protests


"George Floyd case: AG Barr promises 'justice will be served' amid nationwide protests Attorney General Bill Barr released a statement Saturday addressing the death of George Floyd, who died at the hands of law enforcement while Minneapolis police officer Derek Chauvin kneeled on his neck.  Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

देखें: नासिक में तेंदुए ने किया शख्स पर हमला


नासिक के इंदिरा नगर इलाके में एक तेंदुए ने एक शख्स पर हमला कर दिया। तेंदुए ने यहां दो लोगों पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वन अधिकारियों ने कहा, 'तेंदुए के पैरों के निशान जंगल की तरफ जा रहे हैं, जिससे इसका पता लगाया जा सकता है। हमारी टीम घटनास्थल पर है।'


via WORLD NEWS

शख्स ने खोजा गजब तरीका, बिना मास्क उतारे पी बीयर


कभी आपने सोचा है कि आप अपने मास्क के साथ अपनी पसंदीदा शराब पर भी चुग सकते हैं। इस शख्स ने अपने अनोखे मुखौटे को पहनते हुए अपने भालू को डुबाने का सबसे सुरक्षित तरीका ढूंढा। लोग वास्तव में सुरक्षित रहने और अपनी सैर का आनंद लेने के लिए विभिन्न तरीकों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं।


via WORLD NEWS

Draw a Self-Portrait


At Home New York TimesBy BY CARSON ELLIS Via NYT To WORLD NEWS

George Floyd Protests: A Timeline


U.S. New York TimesBy BY DERRICK BRYSON TAYLOR Via NYT To WORLD NEWS

Here’s What You Need to Know About Breonna Taylor’s Death


U.S. New York TimesBy BY RICHARD A. OPPEL JR. Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Tensions rise with China over coronavirus, Hong Kong


"Tensions rise with China over coronavirus, Hong Kong Axios reporter David Lawler joins ‘America’s News HQ.’ Health Centers" Via FOX NEWS To WORLD NEWS