ईस्ट कोस्ट रेलवे के कर्मचारी रेलवे के डिब्बों को अलगाव इकाइयों में बदलने में जुटे हैं कर्मचारी। 46 बोगियों पर रूपांतरण का काम वर्तमान में भुवनेश्वर के सत्य नगर डिपो में चल रहा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे कर्मचारी 15 अप्रैल तक 261 अलगाव इकाइयों को सेवा के लिए तैयार करने के लिए काम कर रहे। परिवर्तित बोगियों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों जैसे कि भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला आदि में पोस्ट किया जाएगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment