देश में 21 दिनों के लॉकडाउन में चल रहे COVID-19 के डर ने पुणे के कटराज के राजीव गांधी प्राणी उद्यान में 200 से अधिक जानवरों की देखभाल करने वालों को नहीं रोका है। ये केयरटेकर चिड़ियाघर के बाघों, तेंदुओं और हाथियों की देखभाल के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से हर दिन आते हैं। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि जानवरों को उनके दैनिक फ़ीड मिलें और उनमें रहने के लिए स्वच्छ वातावरण हो।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment