कोरोना वायरस संकट के कारण घोषित किए गये देशव्यापी लॉकडाउन के बीच विशाखापत्तनम में एक जोड़े ने बिना मेहमानों के ही शादी कर ली। शादी 9 अप्रैल को रात 11.20 बजे अनकापल्ली शहर के गवारपलेम क्षेत्र में स्थित NTR कॉलोनी में दूल्हे के घर पर हुई। चार महीने पहले महेश और सौजन्या का विवाह 9 अप्रैल के दिन के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस और बाद में लॉकडाउन ने उनके भव्य शादी के आयोजन की योजनाओं पर पानी फेर दिया। वर-वधू ने बिना मेहमानों के अपने माता-पिता और एक पंडित की उपस्थिति में शादी कर ली।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment