आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और पुरुषों के लिए समझे जाने वाले कामों को कर सफलता हासिल कर रही हैं। ऐसा ही कुछ पुणे की दीप्ती ने कर दिखाया। दो साल की महनत के बाद पुणे पुलिस में पहली महिला डॉग हैंडलर बनीं कांस्टेबल दीप्ती अधव-राउत। दीप्ती वीरू नाम के डॉग को हैंडल कर कर रही हैं और दो साल से ट्रेनिंग भी दे रही हैं। दीप्ती बताती हैं कि वीरू के रिटायरमेंट के बाद वो उसे गोद दे लेंगी। वीरू को समझने और ट्रेन करने वाली दीप्ती दूसरी हैंडलर हैं
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment