बेंगलुरू के मल्लेश्वरम में एक जूस विक्रेता ने अनोखा तरीका निकाला है पर्यावरण को स्वच्छ रखने का। वह फलों के खोल में जूस देता है। इस दुकान का नाम 'ईट राजा' है और प्लास्टिक के गिलास की जगह वह ग्राहकों को जूस देने के लिये फलों का खोल इस्तेमाल करता है। वह लोगों को धूम्रपान न करने के लिये भी लोगों को प्रेरित करता है और उन्हें मुफ्त में जूस देता है। इसके अलावा जो लोग स्टील का कप साथ लाते हैं उन्हें जूस पर छूट मिलती है और सिर्फ 20 रुपये में मिलता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment