आपने प्यार के प्रतीक ताज को करीब से खूब देखा होगा. लेकिन अब आप हवा में 150 फीट ऊपर दोस्तों, परिवार संग बैठकर खाना खाने के साथ ताज का दीदार कर सकेंगे। दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों के लिए फ्लाई डाइनिंग एडवेंचर का इंतजाम किया गया है. जहां से पर्यटकों को 150 फुट की ऊंचाई पर भोजन कराएया जाएगा. साथ ही ताज की खूबसूरती को ऊंचाई से कैमरे में कैद भी कर सकेंगे. इस अनुभव के लिए फ्लाई डाइनिंग की वेबसाइट से आप अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment