गुजरात की महिला को उल्लू हाथ में पकड़कर टिक-टॉक विडियो बनाना काफी महंगा पड़ सकता है। विडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है और उसने जांच के आदेश दिये हैं। बता दें कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत उल्लू को पकड़ना या पालतू बनाना अपराध है। इस महिला ने हाथ में एक उल्लू पकड़कर विडियो बनाया जिसमें वह गुजराती में कह रही है कि उल्लू इंसानों से बेहतर होते हैं क्योंकि वह दूसरों की बुराइयां नहीं करते, जबकि इंसानों को दूसरों में बुराइयां ही दिखती हैं। वन विभाग यह भी जांच कर रहा है कि क्या जिस उल्लू को महिला ने पकड़ा है उसे इलाज के लिए किसी पक्षी केंद्र लाया गया था? अगर ऐसा है तो उस केंद्र को चलाने वाले एनजीओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment