पुणे समेत पूरे महाराष्ट्र में में गणपति के स्वागत की तैयारियां हुई शुरू हो गई हैं और कारिगर मुर्तियां बनाने में भी जुट गए हैं। ढेरों कारिगरों में से 41 साल के संदीप नाइक बेहद खास हैं। दरअसल संदीप के कमर के नीचे का हिस्सा कई सालों में कमजोर पड़ चुका है लेकिन उनके हौसले में दम बाकी है. बैठ कर कारीगरी करने में असक्षम संदीम पहले 250 से 300 मूर्ति बनाने बाले संदीप अपने भाई के साथ मिलकर अब गणपति के लिए लगभग 100 मूर्तियां तैयार करते हैं
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment