इस साल बर्ड वॉचर्स ने दिल्ली-एनसीआर में चिड़ियों की 177 प्रजातियां देखी हैं। पिछले साल यह संख्या 175 थी। माना जा रहा है कि इसके लिए ज्यादा बारिश होना एक कारण है। इस साल चिड़ियों की ज्यादातर प्रजातियां यमुना डूब क्षेत्र, ओखला अभ्यारण्य, नजफगढ़ ड्रेन, बसई वेटलैंड्स और सुलतानपुर में देखी गई हैं। दिल्ली रिज के वनक्षेत्रों, जैसे कि असोला, संजय वन, दिल्ली कैंटोनमेंट, राजोकरी, मंगर, दमदमा और भोन्डसी में भी पक्षी देखे गए।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment