नेपाल के पर्यटक स्थल सौराहा में हाथियों का ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया गया जिसमें 5 हाथियों ने हिस्सा लिया। एलिफेंट फेस्टिवल में हाथियों को सजा-संवार कर परेड कराई गई। जीतने वाले हाथी को पुरस्कार में स्वादिष्ट भोजन कराया गया जिसमें गन्ना, केला और पपीता जैसे फल शामिल थे। वहीं विजेता हाथी के मालिक को नगद इनाम दिया गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment