उन्नाव जिले में एक रेप पीड़िता को गुरुवार तड़के पांच लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। चश्मदीदों के मुताबिक, बुरी तरह आग में लिपटी होने के बावजूद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और आसपास के लोगों से मदद मांगी। एक चश्मदीद के मुताबिक, पीड़िता अपने घर से करीब 1 किमी दूर तक चलकर गई। यह वारदात उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र स्थित सिंदुपुर गांव की है। घटना के चश्मदीद और पीड़िता के पड़ोसी ने बताया, 'वह आग में पूरी तरह लिपटी हुई बाहर निकली, तो हम घबरा गए। हम पहचान नहीं पाए तो उसने अपना नाम बताया। हमने पुलिस को कॉल की, तो पीड़िता ने खुद पुलिस से बात की और मदद के लिए बुलाया। थोड़ी ही देर में पुलिस आ गई और वह उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment