राजस्थान के पुष्कर का विख्यात सालाना मेला सोमवार को शुरू हो गया। नौ दिन तक चलने वाले इस अतंराष्ट्रीय मेले में देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पहली बार मेले की शुरुआत पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना के साथ हुई और मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण भी किया गया। मेला मैदान में आयोजित इस मेले के दौरान सोमवार को नगाड़ा वादन, सजावटी ऊंट का प्रदर्शन, मांडना प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों की ओर से कार्यक्रम के साथ साथ ग्रामीणों और विदेशी पर्यटकों के बीच ‘चक दे राजस्थान’ फुटबॉल मैच खेला जाएगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment