दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये पराली का धुआं बाहर से आ रहा है, लेकिन दिल्ली में पैदा होने वाले प्रदूषण कैसे कम हो, इसे रोकने के लिए हमने ऑड-ईवन स्कीम लाई है जो सोमवार से लागू होगी। सुबह 8 से शाम 8 बजे तक ऑड-ईवन जारी रहेगा। दिल्ली की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप राजधानी के 2 करोड़ लोगों और बच्चों के लिए इसका पालन करें। मैं भी पालन करूंगा। सभी मंत्री और ऑफिसर भी इसका पालन करेंगे। यह योजना 4-15 नवंबर के बीच लागू रहेगा। सरकार के निर्देश के मुताबिक नियम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेंगे। नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 4000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment