केरल सीरियल मर्डर मामले में जॉलीअम्मा जोसफ को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जॉली पर पिछले 14 साल में एक ही परिवार से जुड़े 6 लोगों की हत्या का आरोप है। जॉली ने इन लोगों की हत्या पोटैशियम सायनाइड से की थी। जॉली के अलावा इस हत्याकांड में एमएस मैथ्यू और प्राजी कुमार भी आरोपी हैं। मैथ्यू पर जॉली को सायनाइड उपलब्ध कराने का आरोप है, वहीं प्राजी पर मैथ्यू को सायनाइड बेचने का आरोप है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment