सिस्टर मरियम थ्रेसिया को 13 अक्टूबर को वेटिकन सिटी में सम्मानित किया जाएगा और उन्हें संत घोषित किया जाएगा। पोप 13 अक्टूबर को होने वाले उपाधि सम्मेलन में भारत में नन रहीं सिस्टर मरियम थ्रेसिया को संत की उपाधि देंगे। केरल में सामाजिक उत्थान के कामों के लिए विख्यात रहीं सिस्टर मरियम को मदर टेरेसा की तरह माना जाता है। सिस्टर मरियम को उनके देहांत के करीब 93 सालों बाद इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 26 अप्रैल 1876 को केरल के त्रिशूर जिले में जन्मीं सिस्टर मरियम 50 साल की उम्र में 8 जून 1926 को दुनिया को छोड़ गई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के दौरान केरल की सिस्टर मरियम थ्रेसिया का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को उन पर गर्व है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment