तमिलनाडु में MTC में बीते दो सालों में 725 नई बसें शामिल हुई हैं। जिसके साथ ही MTC ने सबसे पुरानी हो चुकी बसों को चलाने का तमगा हटा लिया। 26 सितंबर को MTC के बेड़े में 30 नई बसें की गईं शामिल। सीएम पलानीस्वामी ने सचिवालय में हरी झंडी दिखा बसों को रवाना किया। इन सभी बसों को सड़कों पर उतारने में अब तक 109 करोड़ की लागत आई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment