प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम के.पी. शर्मा ओली विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भारत-नेपाल पेट्रोलियम पाइपलाइन का 10 सितंबर को उद्घटान करेंगे। नेपाली कंपनी NOC और भारत की IOC ने पिछले महीने मोतीहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन की टेस्टिंग कर ली थी। मोतीहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन का प्रस्ताव सबसे पहले 1996 में किया गया था, हालांकि इसपर गंभीरता से विचार पीएम मोदी के काठमांडू दौरे के बाद ही किया गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment