बारिश के दौरान सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत हर बार किसी परिवार को बिखेर देती है लेकिन इन दुर्घटनाओं की वजह यानी बड़े बड़े गड्ढों की तरफ प्रशासन का ध्यान फिर भी नहीं जाता। गुजरात में स्कूटी सवार एक मां-बेटा भी गड्ढे की वजह से मौत को गले लगाने से बाल-बाल बच गए। इतना ही नहीं इन दोनों ने ज़िम्मा उठाया उस गड्ढे को भरने का। सोशल मीडिया पर सामने आए एक विडियो से ये घटना सामने आई. विडियो में दोनों को सड़क किनारे से मलबे को इकट्ठा गड्ढे को भरते देखा जा सकता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment