दिल्ली की जवाहर लाल युनिवर्सिटी में छात्रों के बीच बीजेपी सांसद हंस राज हंस अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर बातचीत की. बात करते हुए सांसद ने कहा- 'दुआ करो सब अमन से रहें। बम ना चले...हमारे बजुर्गों ने गलतियां की हैं, हम भुगत रहे हैं। मैं कहता हूं इसका (JNU) का नाम MNU कर दो, मोदी जी के नाम पे भी तो कुछ होना चाहिए।' बता दें कि हंसराज हंस बॉलिवुड का एक बहुचर्चित नाम है और 2019 के आम चुनावों में हंस को बीजेपी की तरफ से नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से खड़ा किया गया था जहां से उन्होंने बड़ी जीत हासिल की.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment