आज के दिन आईबीएम ने पहला पर्सनल IBM 5150 कंप्यूटर बनाया था, जिसे आम लोग इस्तेमाल कर सकते थे। 1,565 डॉलर की कीमत वाले इस कंप्यूटर ने दुनिया में एक बड़ा प्रभाव डाला। आज के ज्यादातर पर्सनल कंप्यूटर्स उसी आईबीएम के कंप्यूटर के आधार पर ही बनाए जा रहे हैं। इससे पहले भी पर्सनल कंप्यूटर बने थे लेकिन यह बिलकुल अलग था। यह पोर्टेबल था यानि कहीं ले आना या जाने में आसानी होती थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment