गुजरात में 31 जुलाई से हुई भारी बारिश की वजह से वडोदरा शहर जलमग्न हो गया था। यहां विश्वामित्री नदी में बाढ़ आ गई थी और आबाद क्षेत्र में पानी ही पानी नजर आने लगा था। इसी पानी में विश्वामित्री नदी से मगरमच्छ भी आबाद क्षेत्र में घुस आए थे। सोमवार को भी वन विभाग के अधिकारियों ने वडोदरा शहर से एक बड़े मगरमच्छ को पकड़ा. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो शहर में अब भी कई मगरमच्छ हो सकते हैं।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment