दिल्ली में आम आदमी पार्टी के MLA पंकज पुष्कर से बदसलूकी का मामला सामने आया है। पुष्कर राशन की दुकानों पर फूड एंड सप्लाई मंत्री इमरान हुसैन के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे। आरोप है कि दुकान के मालिक व उसके परिवारवालों ने हाथापाई व धक्का-मुक्की की। इस संबंध में तिमारपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। घटना का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पंकज पुष्कर को मेडिकल जांच के लिए अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल भेजा गया। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत में पुष्कर ने बताया कि राशन माफिया द्वारा लोगों को परेशान किए जाने की कंप्लेंट मिल रही थी। सुबह 11:30 बजे तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र की राशन की दो दुकानों पर इमरान हुसैन का दौरा था। जांच में खुलेआम अनियमितताएं पाए जाने पर राशन विक्रेता और उसके परिवारवालों द्वारा सभी अधिकारियों के सामने MLA पंकज पुष्कर और MLA ऑफिस इंचार्ज देवेश कुमार के ऊपर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने MLA को बचाया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment