22 जुलाई को लॉन्च किया गया, भारत का चंद्र मिशन चंद्रयान -2, 27 अगस्त को चांद की तीसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करने के बाद शुक्रवार को चौथी चंद्र कक्षा में दाखिल होगा. चंद्रयान -2 20 अगस्त से चंद्र की कक्षाओं में है और हर सफल चंद्र कक्षा गतिविधि के साथ यह चंद्रमा के करीब आ रहा है। कुल पांच गतिविधियों के साथ धीरे-धीरे चंद्र शिल्प की अंडाकार कक्षा में गोलाकार बनाने की योजना है। 30 अगस्त की शाम 6.00-7.00 बजे के बीच चंद्रयान-2 को 126x164 किमी की कक्षा में डाला जाएगा. और 1 सितंबर की शाम 6.00-7.00 बजे के बीच चंद्रयान-2 को 114x128 किमी की कक्षा में डाला जाएगा. यह श्रीहरिकोटा से लॉन्च किए जाने के 48 दिन बाद 7 सितंबर के शुरुआती घंटों में चंद्रमा की सतह पर उतारा जाएगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment