बकरीद के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं और बाजारों में कुर्बानी के लिए बकरों की बिक्री तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के निवासी अबरार खान ने 200 किलों से ज्यादा के बकरे की निलामी की कीमत 8 लाख रखी है. खान का कहना है कि इस सेहतमंद बकरे को यहां तक पहुंचाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है और साथ ही बकरे को ड्राए फ्रूट से भरी डायट दी जाती रही है। खान के मुताबिक उन्हें अब तक कुर्बानी के लिए बकरे को मांग रहे लोगों की तरफ से 6 लाख तक की ऑफर मिली है
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment