बिहार के गया जिले के एक गांव सेवाबीघा में बच्चों को स्कूल फीस नहीं देनी पड़ती है। आप कह सकते हैं कि इसमें नया क्या है? लेकिन इसमें एक अनूठी बात यह है कि बच्चों को स्कूल फीस के तौर पर रास्ते में आते समय रद्दी और कूड़ा चुनकर लाना पड़ता है और वहीं उसकी फीस होती है। पद्मपाणि स्कूल प्रशासन ने यह कदम छात्रों में प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये उठाया है। इस स्कूल में बच्चों को मुफ्त शिक्षा और स्कूल ड्रेस, किताबें और मिड-डे मील दी जाती है। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल दीपक कुमार ने कहा कि यहां पर 250 बच्चे पढ़ते हैं और वह रास्ते में पड़े रद्दी और कूड़े को लेकर स्कूल के बाहर पड़े कूड़ेदान में डालते हैं। जिसे रिसाइकिलिंग के लिये भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि उनका यह कदम बच्चों को प्रकृति के महत्व को समझाने के लिये है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment