मनाली-स्पीति हाईवे इस बार जून के अंत में ट्रैफिक के लिए खोला गया। इस साल की भारी बर्फबारी के कारण सड़क खुलने में देरी हुई क्योंकि कई जगहों पर 30 फुट बर्फ सड़क पर जम गया था। इस सड़क का काज़ा से ग्रामफू तक का 140 किलोमीटर हिस्सा हर साल अक्टूबर में बंद हो जाता है। सरकार इस सड़क को जल्दी ही चौड़ा करने का काम शुरू करेगी क्योंकि हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक इस सड़क का इस्तेमाल कर स्पीति पहुंचते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment