बिहार के दरभंगा निवासी 23 साल के मोहम्मद अफजल की स्टंट विडियो बनाने के चक्कर में जान चली गई। जानकारी के मुताबिक अफजल अपने दो दोस्तों के साथ कथित रूप से टिक टॉक के लिए विडियो शूट कर रहा था। वह पानी में स्टंट दिखाने के लिए बाढ़ के पानी में कूद गया। अफजल तेज बहाव का सामना नहीं कर पाया जबकी उसका दोस्त कासिम तैरकर किनारे आने में कामयाब रहा। अफजल का तीसरा दोस्त विडियो बना रहा था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment