25 जुलाई को जब लंदन भीषण गर्मी की चपेट में था तब वहां के वाटरलू स्टेशन पर रेल यात्रियों को बिना एसी और पंखे के भीड़ भरी ट्रेनों में 30 मिनट बिताने पड़े। दरअसल स्टेशन पर एक पालतू कुत्ता अपने मालिक के साथ से फीता छुड़ा कर ट्रैक पर भाग निकला। ऐसे में वह व्यक्ति भी कुत्ते के पीछे-पीछे ट्रैक पर दौड़ने लगा। इस कारण स्टेशन के सभी 24 प्लैटफॉर्म पर ट्रेनों की संचालन रोक दी गई। ट्रेनों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी बंद हो गई जिससे भरी गर्मी में लोगों को ट्रेनों में बंद रहकर लगभग 30 मिनट गुजारने पड़े। नाराज़ यात्रियों ने ट्विटर पर विडियो शेयर कर अपनी भड़ांस निकाली। बाद में जब कुत्ता पकड़ में आ गया और उसे ट्रैक से हटाया गया तब जाकर ट्रेनों की संचालन शुरू हुई।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment