उल्हासनगर निवासी 24 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार को ठाणे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदने से मौत हो गई। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आकाश होल्कर को अपने पिता चंद्रकांत होल्कर के साथ सुबह करीब 11.30 बजे प्लेटफार्म 2 पर इंतजार करते हुए दिखाया गया। जैसे ही कल्याण-बंधे हुए स्थानीय ने संपर्क किया, वह पटरियों पर कूद गया और ट्रेन उसके ऊपर से चली गई। ठाणे जीआरपी ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया और शव को शव परीक्षण के लिए भेज दिया। ठाणे जीआरपी की वरिष्ठ निरीक्षक स्मिता धाकने ने कहा कि आकाश और चंद्रकांत इलाके में मेंटल हैल्थ चैकअप के बाद अपने घर लौट रहे थे. यहां आकाश का 2017 में इलाज हुआ था.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment