ओडिशा रेलवे स्टेशन पर RPF कॉस्टेबल की सूझबूझ की वजह से एक यात्री की जान बाल-बाल बच गई। दरअसल ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंच रही थी, तभी एक यात्री चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतर रहा था, तभी वह अचानक से नीचे गिर जाता है, जिस वक्त वह नीचे गिरता है वहां से आरपीएफ के कॉस्टेबल एनबी राव गुजर रहे थे, जिन्होंने तुरंत दौड़कर यात्री को उठाया, जिससे वह बाल-बाल बच गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमे देखा जा सकता है कि किसी स्फूर्ति के साथ एनबी राव यात्री को गिरते ही पकड़कर उठाते हैं, जिसकी वजह से वह ट्रेन के नीचे आने से बच जाते हैं। यह घटना सोमवार शाम 5.48 बजे की है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment