नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दूसरे कार्यकाल में आज पहली बार करेंगे। पीएम ने मन की बात के लिए हमेशा की तरह इस बार भी सुझाव मंगाए थे। लोकसभा चुनावों के बाद पहले मन की बात को लेकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर उत्सुकता जाहिर की है। पीएम इस बार चुनाव नतीजों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह 54वां रेडियो कार्यक्रम है जिसके जरिए पीएम देश को संबोधित करेंगे। आज सुबह 11 बजे यह प्रसारण होगा। मन की बात को लोगों का जीवन बदलने वाला कार्यक्रम बताते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मन की बात ने अपनी सकारात्मकता के जरिए बहुत से लोगों के जीवन को बदला है। ज्ञान बांटने, जागरुकता लाने और प्रेरक कहानियों को शेयर करने का यह सशक्त माध्यम है।' मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने देश-दुनिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण और सामाजिक मुद्दों को उठाया है। पीएम ने इस रेडियो कार्यक्रम में अब तक परीक्षा के तानव, खिलाड़ियों की उपलब्धियां, अंतरिक्ष में भारत की तरक्की जैसे अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की है।
No comments:
Post a Comment