ईस्टमैन कोडैक कंपनी ने वर्ष 1935 में कोडाक्रोम कलर रिवर्सल फिल्म लॉन्च किया जिसने फोटोग्राफी की दुनिया बदल दी। इस फिल्म का आविष्कार दो दोस्तों लियोपोल्ड गोडोस्की और लियोपोल्ड मान्स ने किया था। वर्ष 1935 में इसका 16mm मूवी फॉर्मैट लॉन्च किया गया, जबकि फोटोग्राफी वाली फिल्म अगले साल लॉन्च की गई। यह सिनेमैटोग्राफी और फोटोग्राफी दोनों में इस्तेमाल होने वाली पहली फिल्मों में से एक थी। लेकिन फोटोग्राफी की दुनिया पर 74 साल राज करने के बाद वर्ष 2009 में इसका उत्पादन और बिक्री बंद कर दी गई। डिजिटल फोटोग्राफी के लोकप्रिय होने के बाद इन फिल्मों की डिमांड न के बराबर रह गई थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment