अमित शाह ने 13 और 14 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख नेताओं की दिल्ली में मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में संगठन मंत्रियों को बुलाया गया है। संगठन के चुनाव पार्टी की सभी राज्य यूनिटों में होंगे। चर्चा यह भी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह बने रह सकते हैं, लेकिन उनके सहयोग के लिए वर्किंग प्रेजिडेंट को चुना जा सकता है। अमित शाह का तीन साल का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में ही खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें 6 महीने का कार्यकाल विस्तार दे दिया गया था। हालांकि बीजेपी की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment